जींद : भिवानी रोड स्थित निजी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी एवं अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोयल और युवा नेता गोविंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चैयरमेन मनजीत कुमार ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश की आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल पूनम रानी, साड़ी एसोसिएशन के प्रधान सावर गर्ग, संजय गर्ग, सोनू जैन, सुशील सिंगला, रीना, दीपमाला, जूही, गीता, रवीना, मीनाक्षी, मुकेश, पिंकी, प्रीति, रेनू, प्रवीण, वजीर, कुलदीप इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
समारोह में स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें उपस्थित जनों ने खूब सराहा। इस मौके पर अपने संबोधन में राजकुमार गोयल ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमें वर्षों की गुलामी से मुक्ति मिली जो लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदानों का परिणाम थी। इस दिन को हमें याद रखना चाहिए कि स्वतंत्रता हमारे पूर्वजों की अनगिनत कुर्बानियों से मिली है। यह हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। गोयल ने कहा कि स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी भी है जिसे हमें मेहनत, ईमानदारी और आपसी भाईचारे से निभाना है।
इस मौके पर गोविन्द गुप्ता, मनजीत भोंसला, सावर गर्ग इत्यादि ने कहा कि आजादी हमें अनेक बलिदानों के बाद मिली है इसलिए हमें इसकी रक्षा और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में सदैव तत्पर रहना चाहिए। स्वतंत्रता दिवस केवल एक राष्ट्रीय पर्व नहीं बल्कि यह हमारे गौरवशाली इतिहास, त्याग, बलिदान और देशभक्ति की याद दिलाने वाला दिन है। आज का दिन राष्ट्र की एकता, अखंडता और प्रगति के संकल्प को दोहराने का अवसर है। यह हमारे युवा पीढ़ी को प्रेरित करता है कि वे देश के विकास में सक्रिय योगदान दें। इन्होने कहा कि नई पीढ़ी को देश के इतिहास और बलिदानियों के योगदान से अवगत कराना हम सभी का कर्तव्य है।
No comments:
Post a Comment