Breaking

Sunday, August 17, 2025

परिचय सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि अब 20 अगस्त तक बढ़ाई गई : राजकुमार गोयल

परिचय सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि अब 20 अगस्त तक बढ़ाई गई : राजकुमार गोयल
जींद : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा द्वारा आगामी 7 सितंबर को जींद के अग्रसेन स्कूल में आयोजित होने वाला उत्तर भारत स्तरीय युवक-युवती विवाह योग्य परिचय सम्मेलन समाज में नई दिशा और ऊर्जा लेकर आ रहा है। समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बताया कि पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 अगस्त तय की गई थी लेकिन समाज के अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अब यह तिथि 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। इस अवसर पर सावर गर्ग, रामधन जैन, पवन बंसल, सोनू जैन, गौरव सिंगला, लोकेश गर्ग, मनीष गर्ग, सुशील सिंगला, राजेश गोयल, बजरंग लाल सिंगला, सुनील गोयल, सतीश कुमार, प्रवीन गोयल, गोपाल जिंदल इत्यादि पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर रामधन जैन व सावर गर्ग ने कहा कि हरियाणा से ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी आवेदन आने शुरू हो गए हैं जिससे समाज में उत्साह का माहौल है। पवन बंसल व सोनू जैन ने सभी योग्य अभ्यर्थियों से अपील की कि वे अंतिम तिथि से पहले पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें। उन्होंने कहा कि आज योग्य जीवनसाथी की तलाश बड़ी चुनौती है, ऐसे में यह सम्मेलन युवाओं को सुरक्षित व पारंपरिक मंच प्रदान करेगा, जहां समान संस्कार और मूल्यों वाले जीवन साथी चुनने का अवसर मिलेगा। मनीष गर्ग व रजत सिंगला ने बताया कि आयोजन की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं और इस ऐतिहासिक सम्मेलन में देशभर से अग्रवाल समाज के प्रमुख परिवार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अभिभावक शामिल होंगे।

No comments:

Post a Comment