जींद : मीडिया क्लब जींद के पत्रकारों को हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र की कार्यवाही देखने का अवसर प्राप्त हुआ। पत्रकारों ने विधानसभा की कार्यवाही, प्रश्नोत्तर काल और विधायी प्रक्रियाओं को करीब से देखा और समझा। डिप्टी स्पीकर मीडिया कोडीनेटर सन्नी मग्गू ने बताया कि यह सत्र 22 अगस्त से शुरू हुआ और 27 अगस्त तक चलेगा।
इस दौरान पत्रकारों की मुलाकात हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ़ा से हुई। डिप्टी स्पीकर ने पत्रकारों को सदन की कार्यप्रणाली और नियमों की विस्तृत जानकारी दी। पत्रकारों ने इस आयोजन के लिए डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा का आभार व्यक्त किया। मीडिया क्लब जींद के सदस्यों ने इस अनुभव को अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही को प्रत्यक्ष रूप से देखने से उन्हें राज्य की शासन व्यवस्था और नीति-निर्माण प्रक्रिया की गहरी समझ मिली। मीडिया क्लब जींद ने इस आयोजन के लिए हरियाणा विधानसभा प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे आयोजनों की अपेक्षा जताई।
No comments:
Post a Comment