प्रवेशोत्सव एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्न
प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय, जींद
जींद : प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय, जींद में नवागंतुक छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आईक्यूएसी (आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ) द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जय नारायण गहलावत ने छात्राओं का स्वागत किया और उन्हें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने छात्राओं से कॉलेज परिसर में स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. संदीप शर्मा ने ओरिएंटेशन की रूपरेखा प्रस्तुत की।
महाविद्यालय की प्रेस प्रवक्ता डॉ सुमिता आशरी ने बताया कि समय सारिणी प्रभारी विक्रम गुप्ता ने छात्राओं को कक्षाओं की समय-सारिणी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 कार्यक्रम की जानकारी समन्वयक ईशा बंसल द्वारा दी गई। परीक्षा प्रणाली की जानकारी रजिस्ट्रार डॉ अल्पना शर्मा द्वारा दी गई। महिला प्रकोष्ठ की गतिविधियों की जानकारी डॉ . सुमिता आशरी द्वारा प्रदान की गई। डॉ. मनीषा दलाल ने पुस्तकालय की जानकारी साझा की। प्रवीन कुमार द्वारा बस पास व्यवस्था संबंधित जानकारी दी गई। एनएसएस प्रभारी डॉ. सुमन खरब और प्रीति ने एनएसएस की, प्रियंका ने एनसीसी के विषय में जानकारी दी। डॉ. सुमन ने छात्रवृत्ति से संबंधित जानकारी प्रदान की। मोहित रांगी ने प्लेसमेंट सेल, इंटर्नशिप कार्यक्रम, उद्यमिता और इनक्यूबेशन सेंटर के बारे में छात्राओं को अवगत कराया।
कार्यक्रम के पश्चात छात्राओं व उनके माता पिता को महाविद्यालय का भ्रमण भी करवाया गया।
इस अवसर पर कॉलेज परिषद के सदस्य नरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, डॉ. राजेश बूरा, अनुप मोर, डॉ. अल्पना शर्मा, डॉ. मनीषा दलाल, डॉ. सुमिता आशरी तथा अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे। मंच संचालन श्रीमती सोनल और कुमारी अनीता ने किया।
No comments:
Post a Comment