Breaking

Thursday, August 7, 2025

वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने शॉटपुट प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने शॉटपुट प्रतियोगिता में जीता गोल्ड
जींद : वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा यसिका ने ब्लॉक स्तरीय शॉटपुट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं नीतू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान अर्जित किया। दोनों छात्राओं ने अपने कठिन परिश्रम और लगन से विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।विद्यालय के निदेशक डॉ. नरेंद्र नाथ शर्मा ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा,"इस प्रकार की उपलब्धियाँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देती हैं। विद्यालय सदैव ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करता रहेगा। यसिका और नीतू हमारे लिए गर्व का विषय हैं।" उप-निदेशक श्री आशुतोष शर्मा ने भी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय के खेल क्षेत्र में हो रहे प्रगति से स्पष्ट है कि विद्यार्थी सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर हैं।प्राचार्या श्रीमती सुकीर्ति गौतम ने कहा,"हमारी बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। यसिका और नीतू ने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह सिद्ध किया कि मेहनत और समर्पण से कुछ भी संभव है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।"
"इन सफलताओं से न केवल विद्यालय का गौरव बढ़ा है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी एक प्रेरणा स्थापित हुई है।"

No comments:

Post a Comment