*नवोदय टाइम्स के ब्यूरो चीफ सुखबीर मोटू के घर पर हमला, शराब माफिया से जुड़ा मामला*
नवोदय टाइम्स (पंजाब केसरी) भिवानी के ब्यूरो चीफ सुखबीर मोटू के शेरला गांव स्थित घर पर शनिवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने पिकअप गाड़ी से पथराव कर हमला कर दिया। घटना के समय पत्रकार अपने घर पर ही मौजूद थे।
सूत्रों के अनुसार, यह हमला बहल क्षेत्र में शराब ठेका माफिया के खिलाफ लगातार खबरें प्रकाशित करने से जुड़ा माना जा रहा है। पिछले दो दिनों से सुखबीर मोटू पुलिस प्रशासन में शराब ठेकेदारों के खिलाफ खबरें लिख रहे थे।
हमले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी। घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने कहा कि हमलावरों की पहचान जल्द की जाएगी।
No comments:
Post a Comment