वृक्ष लगाओ – पृथ्वी बचाओ: आशुतोष शर्मा ने लिया 10,000 पेड़ लगाने का संकल्प
जींद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प "वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण" को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से जींद निवासी समाजसेवी आशुतोष शर्मा ने एक अनूठी मुहिम की शुरुआत की है। इस अभियान का नाम दिया गया है – "वृक्ष लगाओ, पृथ्वी बचाओ, पर्यावरण बचाओ।"
इस मुहिम के तहत आशुतोष शर्मा ने 10,000 पेड़ लगाने का संकल्प लिया है। उनकी विशेष पहल यह है कि वे केवल पेड़ लगाने तक ही सीमित नहीं रहना चाहते, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ की जिम्मेदारी सौंप रहे हैं। उनका कहना है कि "यदि हर नागरिक केवल एक पेड़ को अपने बच्चे की तरह पालने और संवारने का संकल्प ले ले, तो आने वाले वर्षों में पर्यावरण की स्थिति में बड़ा परिवर्तन देखा जा सकता है।"
इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति से आग्रह किया जा रहा है कि वे अपने लगाए गए पेड़ की देखभाल पानी देने से लेकर उसकी सुरक्षा तक करें, ताकि वह वृक्ष बनकर समाज को शुद्ध वायु, छाया और हरियाली प्रदान कर सके। शर्मा का मानना है कि यह पहल केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि उसके विकास और संरक्षण की जिम्मेदारी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।
आशुतोष शर्मा ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत स्थानीय स्तर पर की गई है और इसके अंतर्गत गाँवों, स्कूलों, मंदिरों, सरकारी दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया जाएगा। इसमें समाज के हर वर्ग को जोड़ा जा रहा है, ताकि यह केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि जन-जन का सामूहिक संकल्प बन सके।
उन्होंने कहा कि आज प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियाँ देश और दुनिया के सामने गंभीर रूप से खड़ी हैं। ऐसे में यदि हम समय रहते प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी नहीं निभाएँगे, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ हवा और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना मुश्किल हो जाएगा।
जनसेवक आशुतोष शर्मा की यह पहल स्थानीय स्तर पर लोगों के बीच उत्साह और जागरूकता का विषय बन चुकी है। ग्रामीणों से लेकर शहरवासियों तक लोग इस अभियान में जुड़ने लगे हैं और इसे एक लोक आंदोलन का स्वरूप देने की कोशिश की जा रही है।
पर्यावरण संरक्षण को लेकर उठाया गया यह कदम निश्चित ही आने वाले समय में समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
No comments:
Post a Comment