बिहार एसआईआर 2025 में दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया संपन्न, बड़ी संख्या में आवेदन
चंडीगढ़ – हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री ए. श्रीनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार एसआईआर 2025 के अंतर्गत प्रारूप निर्वाचक नामावली पर दावे और आपत्तियां दर्ज करने की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होकर 1 सितम्बर को संपन्न हुई। इस अवधि में विभिन्न राजनीतिक दलों और मतदाताओं द्वारा नाम जोड़ने एवं हटाने के लिए दावे और आपत्तियां प्रस्तुत की गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजनीतिक दलों की ओर से अब तक कुल 1 लाख 60 हजार 813 बीएलए नियुक्त किए गए हैं, जिनके माध्यम से 25 दावे नाम जोड़ने हेतु और 119 आपत्तियां नाम हटाने हेतु प्राप्त हुई हैं। इन पर अभी निस्तारण शेष है। निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) को सीधे तौर पर कोई दावा या आपत्ति प्राप्त नहीं हुई।
वहीं, मतदाताओं की ओर से सीधे प्राप्त दावों में 36 हजार 475 दावे नाम जोड़ने के लिए तथा 2 लाख 17 हजार 49 आपत्तियां नाम हटाने के लिए दर्ज हुई हैं। इनमें से 40 हजार 630 का निस्तारण किया जा चुका है। इसके अलावा 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के नए मतदाताओं से फॉर्म-6 और घोषणा पत्र के माध्यम से कुल 16 लाख 56 हजार 886 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 91 हजार 462 का निस्तारण किया गया है।
उल्लेखनीय है कि नियमों के अनुसार, दावों और आपत्तियों का निस्तारण संबंधित ईआरओ या एईआरओ द्वारा पात्रता की जांच के उपरांत ही किया जाएगा तथा सात दिन की अनिवार्य नोटिस अवधि पूर्ण होने से पहले निस्तारण नहीं किया जाएगा। 1 अगस्त को प्रकाशित प्रारूप सूची में किसी भी नाम को बिना उचित जांच और सुनवाई के हटाया नहीं जा सकता। सम्मिलित या हटाए गए नामों की सूची कारण सहित जिला स्तर पर संबंधित अधिकारियों की वेबसाइट तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यदि किसी व्यक्ति को सूची से संबंधित कोई आपत्ति है तो वह अपने दावे के साथ आधार कार्ड की प्रति प्रस्तुत कर सकता है।
No comments:
Post a Comment