जींद में बीआईएस की बड़ी कार्रवाई
जींद : हरियाणा के जींद जिले में आज बुधवार को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य बाजार स्थित पहलवान ज्वेलर्स और पाल ज्वेलर्स पर छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों ने एचयूआईडी (Hallmark Unique Identification Number) रहित नकली हॉलमार्क लगे आभूषण बरामद किए, जिन्हें उपभोक्ताओं को असली के नाम पर बेचा जा रहा था।
कार्रवाई का ब्यौरा
बीआईएस अधिकारियों ने बताया कि पहलवान ज्वेलर्स से 150 ग्राम सोना और पाल ज्वेलर्स से 126 ग्राम सोना जब्त किया गया। कुल मिलाकर 276 ग्राम नकली हॉलमार्क वाले स्वर्ण आभूषण जब्ती में लिए गए।
छापेमारी की अगुवाई पहलवान ज्वेलर्स पर उप निदेशक अनंत कुमार और उप निदेशक पक्की बालु ने की, जबकि पाल ज्वेलर्स पर निदेशक नविता यादव और उप निदेशक सौरभ चन्द्र ने कार्रवाई की।
*अपराध और सजा का प्रावधान*
हरियाणा शाखा कार्यालय के निदेशक एवं प्रमुख रमेश के. ने बताया कि यह मामला भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, 2016 की धारा 15 का उल्लंघन है।
उन्होंने कहा –
“दोषियों के खिलाफ सक्षम न्यायालय में अभियोजन चलाया जाएगा। यह अपराध एक वर्ष तक के कारावास अथवा ₹1 लाख से शुरू होकर माल के मूल्य का पाँच गुना तक के जुर्माने अथवा दोनों से दंडनीय है।”
उपभोक्ताओं के लिए चेतावनी और मार्गदर्शन
बीआईएस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं उपभोक्ताओं को नुकसान पहुँचाने और विश्वास तोड़ने वाली होती हैं। अक्सर ग्राहक सोने की शुद्धता और हॉलमार्क पर भरोसा करके आभूषण खरीदते हैं, लेकिन कुछ व्यापारी नकली मुहर लगाकर अधिक मुनाफा कमाने की कोशिश करते हैं।
बीआईएस ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे:
आभूषण खरीदते समय हमेशा असली हॉलमार्क और एचयूआईडी नंबर की जांच करें।
जांच करने के लिए बीआईएस केयर मोबाइल ऐप और www.bis.gov.in का इस्तेमाल करें।
किसी भी शिकायत को mdch1@bis.gov.in, complaints@bis.gov.in ईमेल अथवा 0172-2650290 नंबर पर दर्ज कराएं।
बीआईएस ने आश्वासन दिया है कि शिकायतकर्ताओं की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
बीआईएस की कार्रवाई का अन्ना टीम जींद संयोजक हितेश हिंदुस्तानी ने खुले शब्दों में स्वागत किया। टीम ने कहा कि नकली हॉलमार्क सिर्फ कानूनी अपराध ही नहीं बल्कि उपभोक्ताओं के साथ किया गया सीधा धोखा है।
अन्ना टीम जींद के संयोजक हितेष हिंदुस्तानी ने कहा –
“यह कार्रवाई उपभोक्ताओं के हित में ऐतिहासिक कदम है। इससे कारोबार में पारदर्शिता आएगी और सोने के व्यापार पर उपभोक्ताओं का विश्वास फिर से मजबूत होगा।”
टीम ने कहा कि –
“हम चाहते हैं कि इस तरह की छापेमारी नियमित रूप से हो। जींद और आसपास के क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को गुमराह करने की कोशिशें खत्म होनी चाहिए।”
जींद की इस कार्रवाई ने न केवल सोने के बाजार में हलचल पैदा की है बल्कि उपभोक्ता सुरक्षा और अधिकारों की दिशा में भी सकारात्मक संदेश दिया है। बीआईएस का यह कदम यह साबित करता है कि अब नकली हॉलमार्क और धोखाधड़ी करने वाले व्यापारी बच नहीं पाएंगे।
No comments:
Post a Comment