Breaking

Tuesday, September 2, 2025

पंजाब के बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए एकत्रित की खाद्य सामग्री सहित अन्य सामान

पंजाब के बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए एकत्रित की खाद्य सामग्री सहित अन्य सामान
गांव से एकत्रित किया गया सामान ट्रैक्टर ट्राली में लेकर गुरदासपुर जाएंगे युवा
जींद : पंजाब में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। इस संकट की घड़ी में ग्रामीण भाईचारे और इंसानियत की मिशल पेश कर रहे है। करसिंधु गांव में युवाओं, ग्रामीणों, महिलाओं ने टीम बना कर मोहल्लों में जाकर खादय सामग्री एकत्रित करने को लेकर अभियान चलाया। आटा, गेहूं, चीनी, तेल, कपड़ा, रसोई की सामग्री एकत्रित की।  
युवा विनोद, सुभाष, अंकित, सुरेंद्र, मीनू, रामनिवास, संदीप, धोला, मेवा,  भीरा ने कहा कि मुसीबत का पता नहीं होता कब कहा आ जाए। रविवार को पूरे गांव में पंजाब में आई बाढ़ से पीडि़त लोगों के लिए सामग्री एकत्रित किए जाने को लेकर मुनादी चौकीदार से करवाई थी। सोमवार को अलग-अलग मोहल्लों में जाकर खादय सामग्रीए कपड़ा सहित अन्य सामान एकत्रित किया। हर ग्रामीण कुछ न कुछ मदद अपनी तरफ से कर रहा है। कोई सरसों का तेल दे रहा है तो कोई गेहूं, आटा, चीनी, कपड़े, हलदी सहित अन्य सामान दे रहा है।  ग्रामीणों ने कहा कि पंजाब के कई जिले बाढ़ से पीडि़त है। गांव से एकत्रित किया गया सामान ट्रैक्टर ट्राली में लेकर गुरदासपुर जाएंगे। बाढ़ से तबाही पंजाब में मचाई हुई है। जनमानस से लेकर पशु तक बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। पंजाब हमारे साथ लगता प्रदेश है ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि इस घड़ी में जितना हो सकें सहयोग करें।

No comments:

Post a Comment