Breaking

Tuesday, September 2, 2025

कोथ कलां गांव में बड़ा हा*द*सा, मकान गिरने से महिला की मौ*त

कोथ कलां गांव में बड़ा हा*द*सा, मकान गिरने से महिला की मौ*त 
हिसार : हिसार जिले के गांव कोथ कलाँ में सोमवार तड़के करीब 2 बजे बारिश के दौरान एक मकान अचानक गिर गया। हादसे में घर के अंदर सो रहा परिवार मलबे में दब गया।
मकान मालिक आसीन पुत्र पाला मिस्त्री, उनकी पत्नी रहिशा और दो बेटियाँ मलबे में दब गईं। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और अंधेरे में कड़ी मशक्कत कर सबसे पहले दोनों बेटियों को निकाला, फिर आसीन को। अंत में रहिशा को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां आसीन और दोनों बेटियों का इलाज चल रहा है। रहिशा की मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और मातम छा गया
#haryanabulletinnews #hisarnews #kothkalan

No comments:

Post a Comment