Breaking

Tuesday, October 14, 2025

15 अक्तूबर को पानीपत के करीब 2 लाख 32 हजार विद्यार्थी देंगे यातायात नियमों की परीक्षा

*15 अक्तूबर को पानीपत के करीब 2 लाख 32 हजार विद्यार्थी देंगे यातायात नियमों की परीक्षा;*

*जिला के प्रत्येक स्कूल, कॉलेज में होगा परीक्षा का आयोजन*
चंडीगढ़ : अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात एवं हाइवे (हरियाणा) करनाल श्री हरदीप सिंह दून आईपीएस के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला में यातायात सुरक्षा को लेकर स्कूल स्तरीय सड़क सुरक्षा परीक्षा 15 अक्तूबर बुधवार को करवाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक पानीपत श्री भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में होने वाली इस परीक्षा को लेकर जिला पुलिस द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर प्लान तैयार कर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार सैनी द्वारा गत दिनों बीओ ऑफिस में जिला शिक्षा विभाग व जिला यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।
उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि उक्त परीक्षा का उद्देश्य हर बच्चे को शिक्षा के साथ साथ यातायात नियमों की जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रारंम्भ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा उनकी पालना करने के लिए प्रेरित करना की परीक्षा का मदसद है। क्योकि बचपन में सीखा हुआ सबक जिंदगी भर याद रहता है। इसी उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। इस परीक्षा को लेकर जिला पुलिस विभाग द्वारा सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली गई है। जिला पानीपत में करीब 2 लाख 32 हजार विद्यार्थी स्कूल स्तरीय सड़क सुरक्षा परीक्षा में हिस्सा लेगे।
जिला के प्रत्येक स्कूल, कॉलेज में चार लेवल पर परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है। प्रथम लेवल में कक्षा 3 से 5वी, दूसरे लेवल में कक्षा 6 से 8वी, तीसरे लेवल में कक्षा 9 से 12वी व चोथे लेवल में कॉलेज व शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेंगे।
उप पुलिस अधीक्षक श्री सुरेश कुमार सैनी ने आमजन से अपील की कि वे अपने बच्चों को इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करे।

No comments:

Post a Comment