महाराजा अग्रसेन जी ने अपने राज्य को विशेष रूप से समानता न्याय अहिंसा और व्यापारिक समृद्धि के आधार पर संगठित किया- बजरंग गर्ग
अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर 30 करोड़ रुपए की लागत से ऑडिटोरियम व म्यूजियम का कार्य चल रहा है- बजरंग गर्ग
अग्रोहा धाम के ऑडिटोरियम में युवाओं के लिए एजुकेशन एंड मोटिवेशनल सेमिनार लगाया जाएगे- बजरंग गर्ग
जींद- अग्रवाल समाज जींद द्वारा समाज हित में लगातार कार्य करने पर उन्हें अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने सम्मानित किया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर 30 करोड़ रुपए की लागत से ऑडिटोरियम व म्यूजियम का कार्य चल रहा है। अग्रोहा धाम के ऑडिटोरियम में युवाओं के लिए एजुकेशन एंड मोटिवेशनल सेमिनार लगाया जाएंगे। जिसमें युवाओं को भविष्य में क्या करना है इसका आगे निर्णय ले सकें। बजरंग गर्ग ने कहा कि देश व प्रदेश में बेहताशा बेरोजगारी है। युवाओं के पास ना कोई व्यापार है ना ही सरकारी नौकरी है ना ही ओर कोई रोजगार है। सरकार को युवाओं को रोजगार देने के लिए छोटे व मध्यम व्यापार करने के लिए 20 लाख रुपए तक का बिना ब्याज लोन देना चाहिए ताकि युवा अपना खुद का छोटा-मोटा व्यापार करके देश व प्रदेश की तरक्की में अपनी अहम भूमिका निभा सकें। बजरंग गर्ग ने कहा कि देश व प्रदेश में जितना व्यापार व उद्योग बढ़ेगा, उससे काफी हद तक बेरोजगारी कम होगी। महाराजा अग्रसेन जी ने अपने राज्य को विशेष रूप से समानता, न्याय, अहिंसा और व्यापारिक समृद्धि के आधार पर संगठित किया। आज वैश्य समाज महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलकर व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने में लगा हुआ है। यहां तक कि वैश्य समाज ने व्यापार व उद्योगों के माध्यम से काफी तरक्की की है और देश व विदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है और केंद्र व प्रदेश सरकार को भी सबसे ज्यादा टैक्स वैश्य समाज दे रहा है। जिसके कारण देश व प्रदेश में विकास कार्य हो रहे हैं। इस अवसर पर अग्रोहा धाम के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल, जिला प्रधान ईश्वर गोयल, युवा जिला प्रधान दीपक गोयल, शहरी प्रधान अशोक गोयल, व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास मित्तल, युवा नेता मयंक गर्ग युवा शहरी प्रधान नीरज गोयल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।
No comments:
Post a Comment