Breaking

Saturday, October 11, 2025

जाट धर्मार्थ सभा की नवनिवार्चित कार्यकारिणी ने संभाला कार्यभार, जल्द बुलाई जाएगी आम सभा की बैठक

जाट धर्मार्थ सभा की नवनिवार्चित कार्यकारिणी ने संभाला कार्यभार, जल्द बुलाई जाएगी आम सभा की बैठक  
जींद : जाट धर्मार्थ सभा की नवनिवार्चित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया। एडवोहक कमेटी ने जाट धर्मशाला के नवनिवार्चित प्रधान फूल कुमार मोर व महासचिव सुरजीत धनखड़ को चार्ज सौंपा। जाट धमार्थ सभा का चुनाव 18 सितंबर को हुआ था। इसमें प्रधान पद पर फूल कुमार मोर, उपप्रधान पद पर किताब सिंह भनवाला, महासचिव पद के लिए सुरजीत धनखड़ व सचिव यादवेंद्र सिंह खर्ब, कोषाध्यक्ष के लिए डा. बलवंत सिंह व 16 सदस्यीय कमेटी चुनी गई थी। शुक्रवार को एडवोहक कमेटी सदस्य ईश्वर सिंह उझानियां, किताब सिंह भनवाला व यादवेंद्र सिंह खर्ब ने चुनी गई नई कार्यकारिणी को कार्यभार सौंपा गया। इस दौरान नवनिवार्चित कार्यकारिणी ने जाट धर्मशाला में सर छोटूराम की प्रतिमा पर मार्ल्यापण करके कार्यभार को संभाला। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के वेस्ट टोरंटो के काउंसलर सुरेंद्र चहल व उनकी धर्मपत्नी का जाट धर्मशाला में पहुंचने पर फूलमालाओं से स्वागत किया गया। प्रधान फूल कुमार मोर ने कहा कि जल्द ही आम सभा की बैठक बुलाई जाएगी। इसमें नई कार्यकारिणी की सहमति के साथ अहम फैसले लिए जाएंगे। इस दौरान फैसला लिया गया कि दीपावली से पहले जाट धर्मशाला में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा, ताकि जहां पर भी गंदगी फैली है उसकी सफाई की जा सके। इस अवसर पर  महाताब मलिक, एडीए सुरेंद्र खटकड़, शीशपाल लोहान, ओमसिंह सांगवान, डा. राजपाल ढांडा, अनिल मलिक, पवन दूहन, सुभाषचंद्र,  जिले सिंह जैलदार मौजूद थे।  

No comments:

Post a Comment