Breaking

Saturday, October 25, 2025

श्री श्याम वंदना महोत्सव 29 अक्टूबर को सेठों वाली धर्मशाला में, कृष्ण मिढ़ा, राजकुमार गोयल, पवन गर्ग इत्यादि होंगे मुख्य अतिथि

श्री श्याम वंदना महोत्सव 29 अक्टूबर को सेठों वाली धर्मशाला में, कृष्ण मिढ़ा, राजकुमार गोयल, पवन गर्ग इत्यादि होंगे मुख्य अतिथि
जींद : श्री श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री श्याम प्रचार महिला समिति जींद द्वारा 29 अक्टूबर को तीसरा भव्य श्री श्याम वंदना महोत्सव का आयोजन सेठों वाली धर्मशाला घंटाघर चौक जींद में किया जा रहा है। कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ़ा, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. राजकुमार गोयल, युवा कांग्रेस नेता पवन गर्ग, प्रमुख चिकित्सक रमेश बंसल, आम आदमी पार्टी महिला की प्रदेश सलाहकार डॉ. रजनीश जैन, नगर परिषद जींद की चेयरपर्सन अनुराधा सैनी, मेट्रो हॉस्पिटल से डॉ. पूजा बंसल और किन्नर समाज से सीमा महंत मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
यह जानकारी देते हुए आयोजित समिति की पदाधिकारी की ममता बंसल, सुमन मितल इत्यादि ने बताया कि महोत्सव में कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध भजन गायक हर्ष गोयल तथा जींद के नरेश भजनी सहित अन्य भजन गायक अपने सुमधुर भजनों से बाबा श्याम के भक्तों को भक्ति रस में सराबोर करेंगे। बाबा का श्रृंगार साहिल अत्री द्वारा किया जाएगा जबकि संगीत व्यवस्था राहुल मुण्डे म्यूजिकल ग्रुप एवं साउंड व्यवस्था एके साउंड द्वारा की जाएगी। महोत्सव को कामयाब बनाने के लिए आयोजन समिति की पदाधिकारी ममता बंसल, साधना गुप्ता, सुमन मित्तल, अनीता गर्ग, लक्ष्मी गर्ग, मोनिका, सोनिया, आशीष जिंदल इत्यादि पिछले लम्बे समय से तैयारियों में जुटे है। इसी कड़ी में पिछले कई दिनों से समिति की पदाधिकारियों द्वारा शहर में निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे है। आज महोत्सव के मुख्य अतिथि राजकुमार गोयल व अन्यों को भी निमंत्रण दिए गए। इन सभी पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं से भारी संख्या में उपस्थित होकर बाबा श्याम के भजनों का आनंद लेने का आह्वान किया है।

No comments:

Post a Comment