जरुरतमंद बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा पर विशेष ध्यान : राजेश वशिष्ठ
पहला कदम फाउंडेशन ने मनाया अपना आठवां स्थापना दिवस
जींद : सामाजिक कार्यों में अग्रणी पहला कदम फाउंडेशन ने शुक्रवार को अपना आठवां स्थापना दिवस जींद कार्यालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर पहला कदम फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश वशिष्ठ तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश चंद्र राष्ट्रीय संरक्षक ने की। जिला जींद के विभिन्न स्थानों से संस्था के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ कर भाग लिया तथा सामाजिक कार्यों पर चर्चा की गई । रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि हम किस प्रकार से समाज में और अधिक प्रयास करते हुए सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभा पाए। गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा तथा जरूरतमंद के लिए जरूरत के सामान को किस प्रकार से हम वितरित करें। चेयरमैन राजेश वशिष्ठ ने बताया कि संस्था ने पिछले सात वर्षों में सामजिक कार्यों में अपना विशेष योगदान दिया है तथा हमारी सोच रहती है कि हम जरुरतमंद लोगों तक अधिक से अधिक कैसे पहुंच पाएं। साथ ही वायु प्रदूषण तथा जल की कमी और बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा इन सभी विषयों पर गंभीरता से विचार विमर्श करके सोचना तथा उसका समाधान निकालना जरूरी है। आज वायु प्रदूषण अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है। किस प्रकार से हम लोगों को जागृत करने का कार्य करें तथा साथ ही धीरे धीरे पानी की कमी आ रही है, पानी का लेवल दिन प्रतिदिन नीचे जा रहा है जो कि एक गंभीर विचारणीय विषय है। इसलिए पहला कदम फाउंडेशन के सदस्यों ने इन सभी बातों को ध्यान में रखा और आगामी वर्ष के लिए इन गतिविधियों पर अधिक कार्य करने की सहमति जताई। सभी सदस्यों ने एकमत से इसकी स्वीकृति दी। इस अवसर पर संस्था सदस्यों ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय बरसाना के बच्चों को स्टेशनरी कॉपी, पैन वितरित भी किए और बच्चों की नशा मुक्ति विषय पर प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया। बच्चों कि अलग अलग गतिविधि भी कराई गई।
No comments:
Post a Comment