लाडले श्याम के सेवा समिति द्वारा दो दिवसीय महोत्सव का भव्य आयोजन, 31 को श्याम संकीर्तन व 1 को भव्य निशान यात्रा का आयोजन
जींद : लाडले श्याम के सेवा समिति जींद द्वारा 31 अक्टूबर से दो दिवसीय श्याम महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी राजकुमार गोयल, आम आदमी पार्टी महिला की प्रदेश अध्यक्ष डा. रजनीश जैन, जिला परिषद के चैयरमेन प्रतिनिधि कुलदीप रंधावा मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। ज्योत प्रवज्जलित फरीदाबाद के समाजसेवी चन्द्र रूप शर्मा द्वारा की जाएगी। इस दो दिवसीय महोत्सव मे पिछले कई दिनों से आयोजकों द्वारा निमंत्रण बांटे जा रहे है। इसी कड़ी में आज महोत्सव के मुख्य अतिथि राजकुमार गोयल को भी निमंत्रण पत्र दिया गया। इस अवसर पर प्रधान नरेन्द्र बंसल, उप प्रधान विशाल मितल, सह कोषाध्यक्ष मुकेश बंसल, सलाहाकार दीपक बंसल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
यह जानकारी देते हुए समिति के प्रधान नरेन्द्र बंसल ने बताया कि 31 अक्टूबर शुक्रवार को श्री बनखंड महादेव मंदिर परिसर हांसी रोड जीन्द में श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा जिसमें आमंत्रित भजन गायक कानपुर से दीपांशु तिवारी, जीन्द से साहिल अत्री, नरेश भजनी और अमित ढुल अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे। इस श्याम संकीर्तन में हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे। अगले दिन शनिवार 1 नवम्बर को निशान यात्रा का भव्य आयोजन किया जाएगा जो सेवा सदन बाल भवन रोड से प्रारंभ से प्रारंभ होगी और शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बनखंड महादेव मंदिर पहुंचेगी। यात्रा में सैकड़ों भक्तजन फूलों की होली व भव्य झांकियों के साथ बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए शामिल होंगे। इस दौरान श्री गणेश जी, राधा-कृष्ण जी, हनुमान जी, शिव अघोरी, बाबा श्याम के निशान और भव्य रथ की अलौकिक झांकियां निशान यात्रा की शोभा को चार चांद लगा
No comments:
Post a Comment