कंगना रनोत ने बठिंडा कोर्ट में मांगी माफी!
हिमाचल के मंडी से BJP सांसद कंगना बठिंडा कोर्ट में पेश हुईं और कहा —
👉 “मेरी मंशा किसी का अपमान करने की नहीं थी, बस गलतफहमी हो गई थी।”
ये वही मामला है, जब किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने एक बुजुर्ग महिला किसान को लेकर ट्वीट किया था —
कि “₹100 लेकर धरना देने आई हैं।”
उस ट्वीट ने देशभर में बवाल मचा दिया था, अब उसी पर कंगना ने अदालत में माफी मांग ली है।
💬 जनता अब सवाल कर रही है —
“क्या कंगना का पछतावा सच्चा है, या ये सिर्फ कानूनी मजबूरी?”
No comments:
Post a Comment