Breaking

Wednesday, October 29, 2025

*इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि — राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाएं*- *ऋषिपाल हैबतपुर*

*इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि — राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाएं*- *ऋषिपाल हैबतपुर*
31 अक्टूबर 2025 को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री, स्वर्गीय *श्रीमती इंदिरा गांधी* की 41वीं पुण्यतिथि है। इस वर्ष भी यह दिन *राष्ट्रीय एकता दिवस* के रूप में मनाया जाएगा।

कार्यक्रम की रूपरेखा
- *श्रद्धांजलि सभाएं:* प्रदेश के सभी *ब्लॉक और जिला स्तर* पर श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया जाएगा।
- *पुष्पांजलि:* सभी कार्यकर्ता, नेता और नागरिक 31 अक्टूबर 2025 को *स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित* कर श्रद्धांजलि दें।
- *कार्यक्रम:* इस दिन *जनसभाएं, संगोष्ठियां, नुक्कड़ सभाएं* आदि आयोजित कर उनके विचारों, जीवनी और राष्ट्रीय एकता में उनके योगदान पर प्रकाश डालें।
- *राष्ट्रीय एकता का संदेश* फैलाएं: इंदिरा गांधी के साहस, नेतृत्व और एकता के प्रति समर्पण को याद करें।

*आइए, मिलकर इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि को सच्ची श्रद्धांजलि दें और राष्ट्रीय एकता के उनके सपने को मजबूत बनाएं।*




No comments:

Post a Comment