Breaking

Thursday, October 30, 2025

खेत में बने कमरे में आ*ग लगने से दो किसान जिंदा ज*ले

खेत में बने कमरे में आग लगने से दो किसान जिंदा जले
शॉर्ट सर्किट से इन्वर्टर, बैटरी में आग लगने के कारण हुआ हादसा
गांव बडौदा खेत में रखवाली करने गए थे दोनों मृतक किसान 
जींद : गांव बडौदा खेतों में बीती रात रखवाली करने गए दो किसानों की कमरे में लगी आग से जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के पीछे कमरे में रखे इन्वर्टर, बैटरियों मे शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा। घटना की सूचना पाकर उचाना डीएसपी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया। दोनों मृतक किसानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नरवाना के नागरिक अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
गांव बड़ौदा निवासी अशोक (36) अपने साथी अमरजीत (37) के साथ बीती रात खेत में रखवाली करने गया हुआ था। रात को दोनों अशोक  के खेत में बने कमरे में चारपाई पर सोए थे। जो बुधवार को कमरे में जली हुई हालात में मृत पाए गए। हालात यहां तक रहे कि अशोक के शव की पहचान भी नही हो पा रही थी। परिजनों को घटना का बुधवार को उस समय पता चला जब काफी देर तक दोनों घर वापस नही लौटे। उन्होंने जब खेत में जाकर देख तो दोनो के शव बुरी तरह जली हालात में थे। कमरे में रखे इन्वर्टर, बैटरियां व वहां रखा अन्य सामान जल चुका था।  घटना की सूचना पाकर उचाना के डीएसपी संजय कुमार, उचाना थाना प्रभारी दिलबाग सिंह, फोरंेसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया। आशंका जताई जा रही है कि इन्वर्टर, बैटरी में शॉर्ट सर्किट हुआ है। जिसके कारण कमरे में धुआं हुआ और नींद में होने के कारण गैस से बेहोश हो गए। फिर आग ने कमरे को चपेट में ले लिया और दोनों जिंदा जल गए। मृतक अशोक शादीशुदा और दो बच्चों के पिता थे। जबकि अमरजीत अविवाहित था। दोनों के बीच दोस्ती भी गहरी थी। खेत में रखवाली के लिए दोनों इक्कठे जाते थे। दोनों की मौत से मातम पसर गया। दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि दोनों खेत रखवाली करने गए थे। जिस कमरे में दोनों सोए थे। उसमें इन्वर्टर, बैटरी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें दोनों की जलने से मौत हो गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment