दिनेश कुमार इंटरनेशनल बॉक्सर रह चुके हैं। सब्जी वालों को बुलडोजर से खदेड़ना बहुत गिरी हुई हरकत थी
ACP बॉक्सर दिनेश से ट्रैफिक चार्ज लिया वापस:मुख्यालय अटैच किया, बहादुरगढ़ में सब्जी वालों को बुलडोजर से खदेड़ VIDEO की थी शेयर
रोहतक : हरियाणा के बहादुरगढ़ के ACP दिनेश कुमार पर सब्जी वालों को सड़क से हटाने के मामले में गाज गिरी है। दिनेश कुमार से ट्रैफिक का कार्यभार छीन लिया गया है। उन्हें झज्जर हेडक्वार्टर में अटैच किया गया है। झज्जर की पुलिस कमिश्नर डा. राजश्री सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
दिनेश कुमार इंटरनेशनल बॉक्सर रह चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि बहादुरगढ़ में ACP बनने के बाद ही उन्हें रील्स बनाने का शौक चढ़ा।
फरवरी 2025 में बहादुरगढ़ में बतौर ACP पदभार संभालने वाले दिनेश कुमार इससे पहले भी शहर में ट्रैफिक SHO के तौर पर काम कर चुके हैं। उस समय भी उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी। हालांकि, वार्ड 27 के पार्षद के बेटे के साथ विवाद के बाद उनका तबादला कर दिया गया था।
सब्जी वालों को JCB से खदेड़ने का वीडियो दिनेश ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। यह उनकी 100वीं रील थी। कांग्रेस ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए सवाल उठाए। इसके बाद DCP मयंक मिश्रा से लेकर DGP ओपी सिंह तक को सफाई देनी पड़ी।
No comments:
Post a Comment