Breaking

Wednesday, October 15, 2025

जिला स्तरीय प्राथमिक विद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता कल वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल अशरफगढ़ में।

जिला स्तरीय प्राथमिक विद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता कल वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल अशरफगढ़ में।
जींद: जिला स्तरीय प्राथमिक विद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल अशरफगढ़ में 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक किया जाएगा। प्रतियोगिता से एक दिन पूर्व विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर नरेन्द्र नाथ शर्मा के मार्गदर्शन में निदेशक आशुतोष शर्मा व प्राचार्या श्रीमती सुकीर्ति गौतम ने सभी खेल मैदानों का जायजा लिया व कर्मचारियों को हर कार्य को आज ही पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ इन खेलों के नोडल अधिकारी जोगेंद्र गिल व गौरव आशरी उपस्थिक रहे। श्री शर्मा ने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।बच्चों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने खेलों को जीवन का अहम हिस्सा मानते हुए बताया कि उनके विद्यालय में खेलों को अन्य विषयों की तरह अनिवार्य माना गया है। उन्होंने आगामी प्रतियोगिता के लिए सभी खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment