ईमानदारी आज भी जिंदा है, अहिरका के सरपंच ने दिखाई मिसाल
जींद : मानवता और ईमानदारी की एक मिसाल पेश करते हुए जींद के गांव अहिरका के सरपंच मनदीप सिंह ने रास्ते में मिला एक कीमती पर्स उसके असली मालिक को लौटा कर सबका दिल जीत लिया।
यह पर्स बठिंडा निवासी सतनाम सिंह का था, जो अपने परिवार सहित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सफीदों आए थे। सफीदों से जींद के रास्ते वापस पंजाब जाते समय रास्ते में उनकी पत्नी का पर्स गिर गया। पर्स में मोबाइल फोन, जरूरी कागजात, आधार कार्ड और सोने का ताबीज सहित करीब दो लाख रुपये मूल्य का सामान था। यह पर्स अहिरका के सरपंच मनदीप सिंह को सड़क पर पड़ा मिला। उन्होंने बिना देर किए इसे थाना सदर जींद में जमा करा दिया। एसएचओ बलजीत सिंह के प्रयासों से पर्स के मालिक तक संपर्क किया गया। आज थाना सदर में एसएचओ बलजीत सिंह की मौजूदगी में सरपंच मनदीप सिंह ने सतनाम सिंह को उनका पर्स व सामान वापस सौंपा।
सतनाम सिंह ने सरपंच मनदीप सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा मनदीप जैसे ईमानदार और नेकदिल लोग ही समाज में इंसानियत को जिंदा रखते हैं। इस घटना ने साबित कर दिया कि ईमानदारी आज भी जिंदा है, बस जरूरत है ऐसे सच्चे और जिम्मेदार नागरिकों की जो समाज में सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करें।
No comments:
Post a Comment