सुभाष कौशिक ने स्टेट वाइस प्रेजीडैंट पद से दिया इस्तीफा
जनभावनाओं के अनुरूप खरा नही उतर रही पार्टी, इसलिए छोड़ रहा हूं : सुभाष कौशिक
जींद : आम आदमी पार्टी के कर्मचारी प्रकोष्ठ के राज्य उपप्रधान (ईसी सैल के स्टेट वाइस प्रेजीडैंट) सुभाष कौशिक ने जनहितों की अनदेखी का हवाला देते हुए पाटी को अलविदा कह दिया है। सुभाष कौशिक ने प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता को भेजे इस्तीफा पत्र में कहा कि पार्टी हरियाणा में लोगों की जनभावनाओं के अनुरूप खरा नही उतर रही। वर्तमान में हरियाणा के अंदर सिस्टम पटरी से उतरा हुआ है। कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है। मंहगाई, भ्रष्टाचार का आलम लोगों को रूला रहा है। बेरोजगारी ने युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। बहु-बेटियां सुरक्षित नहीं है। असमाजिक तत्त्वों का बोलबाला बना हुआ है। जनता चहुंओर त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है, किंतु पार्टी इस दर्द को बांटने के लिए कही भी मैदान में नहीं उतर रही। राजनीतिक मंच सेवा का सबसे सशक्त माध्यम होता है, किंतु आम आदमी पार्टी इस सोच की पूरी तरह से अनदेखी कर रही है। इसलिए मैं अपनी सदस्यता और ईसी सैल के स्टेट वाइस प्रेजीडैंट पद से इस्तीफा दे रहा हूं। सुभाष कौशिक ने कहा कि एक सीनियर आईपीएस अधिकारी सिस्टम से आहत होकर मौत को गले लगा लेता है। ऐसी व्यवस्था के बीच उनकी धर्मपत्नी जो सीनियर आईएएस अधिकारी है उसे न्याय पाने के लिए जदोजहद करनी पड़ रही है। सुभाष कौशिक ने कहा कि सिस्टम को संवारने और दोषियों को सामने लाने के लिए सबको एक साथ आवाज बुलंद करनी होगी। सरकार इस बात पर अमल करे कि कसूरवार बचना नहीं चाहिए और बेकसूर फंसना नहीं चाहिए। कौशिक ने कहा कि वे जल्द ही अपने साथियो के साथ रायशुमारी करके अपनी राजनीतिक दिशा तय करेगें। समाज सेवा का सिलसिला निरंतर चलता रहेगा।
No comments:
Post a Comment