प्रधान राजकुमार गोयल ने ली अग्रवाल समाज की बैठक
परिचय सम्मेलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित
प्रधान राजकुमार गोयल बोले, यह सम्मेलन समाज की एकता और सामूहिक प्रयास का परिणाम रहा
गोयल ने कहा कि इस परिचय सम्मेलन के काफी सार्थक परिणाम सामने आए है और अब भी लगातार रिश्तों की इंक्वारियां चल रही है
जींद : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला जींद की एक बैठक प्रधान राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 07 सितम्बर को जींद में आयोजित हुए उत्तर भारत स्तरीय विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन की सफलता की विस्तार से समीक्षा की गई साथ ही सम्मेलन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पदाधिकारियों को प्रधान राजकुमार गोयल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर प्रधान राजकुमार गोयल ने कहा कि यह सम्मेलन समाज की एकता और सामूहिक प्रयास का परिणाम रहा वही उपस्थित पदाधिकारियों ने इस सम्मेलन को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व करार दिया। गोयल ने यह भी कहा कि इस परिचय सम्मेलन के काफी सार्थक परिणाम सामने आए है और अब भी लगातार रिश्तों की इंक्वारियां चल रही है
बैठक में रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, सोनू जैन, मनीष गर्ग, रजत सिंगला, जयभगवान सिंगला, गोपाल जिंदल, सुनील गोयल, सुशील सिंगला, सतीश जैन, बजरंग गर्ग, बजरंग सिंगला, सतीश गोयल, राजेश गोयल सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रधान राजकुमार गोयल ने कहा कि 7 सितम्बर को जींद की धरती पर ऐसा ऐतिहासिक परिचय सम्मेलन हुआ जो आज तक नहीं हुआ। इस सम्मेलन में 17 राज्यों से हजारों अग्रबंधु पहुंचे और विवाह योग्य प्रत्याशियों की संख्या 1200 से अधिक रही। मंच से सैकड़ों परिचय हुए और समाज में नई ऊर्जा का संचार हुआ। इस आयोजन की सफलता समाज की एकजुटता, मेहनत और अनुशासन का परिणाम रहा। गोयल ने कहा कि इस परिचय सम्मेलन के सार्थक परिणाम सामने आए है और अब भी लगातार रिश्तों की इंक्वारियां चल रही है।
इस मौके पर सावर गर्ग व रामधन जैन ने कहा कि यह सम्मेलन केवल विवाह योग्य युवाओं के लिए नहीं बल्कि समाज के एकजुट होने और आपसी परिचय बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा। सम्मेलन में आमजन के साथ साथ महिलाओं और युवाओं की सहभागिता भी सराहनीय रही। पवन बंसल व सोनू जैन ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता ने यह साबित किया कि जब समाज एकजुट होकर काम करता है तो असंभव को भी संभव बना सकता है। वहीं मनीष गर्ग व रजत सिंगला ने इसे समाज की नई पीढ़ी को जोड़ने वाला “मील का पत्थर” बताया। बैठक में यह भी बताया गया कि सम्मेलन की सफलता पर चारों ओर से शुभकामनाएं और बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने अग्रवाल समाज की इस पहल को अनुकरणीय बताया है। अंत में सभी सदस्यों ने भविष्य में भी इसी तरह के सार्थक व उपयोगी सामाजिक आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया और आने वाली गतिविधियों की रूपरेखा तय की।
No comments:
Post a Comment