*जींद पुलिस द्वारा फिरौती न देने पर जान से मारने कि धमकी देने वाला आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार ।*
*सीआईए स्टॉफ नरवाना को मिली बङी सफलता ।*
*मुम्बई में हुए बाबा सदिकी हत्याकांड में शामिल अमित नाथी के नाम से जान से मारने की धमकी देकर मांगी गई थी 10 लाख की फिरौती ।*
*मुख्य आरोपी अमित उर्फ कालू को पुलिस टीम ने हथो- ढाकल रोड से दबोचा ।*
*गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी पुलिया से कूदा जिससे पैर में लगी गंभीर चोट ।*
जींद : पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह के कुशल मार्गदशर्न व उप पुलिस अधीक्षक नरवाना श्री कमलदीप राणा के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए प्रभारी उप नि. सुखदेव सिंह की टीम ने उचाना में बंक बूट हाउस के मालिक को जान से मारने की धमकी देने के मामले में कारवाई करते हुए धमकी देने में शामिल मुख्य आरोपी को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।
पकडे गए आरोपी की पहचान अमित कुमार उर्फ कालू वासी जिला कैथल के तौर पर हुई है।
जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि दिनांक 28.10.2025 को संजीव वासी सुदकैन कलां ने थाना उचाना में दरखास्त दी थी कि उसने उचाना में बंक बूट हाउस के नाम से दूकान कर रखी है । दिनांक 25.10.2025 को रात को 11 बजे उसकी इंस्टाग्राम आई डी पर उल्लू नाम की इंस्टाग्राम आई डी से काल व मैसेज के द्वारा जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है जो लगातार अब तक धमकियां दी जा रही है उसे जान व माल का खतरा है जिस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 351(2), 308(5) BNS, 66D IT एक्ट के तहत थाना उचाना में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की गई । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जींद ने सीआईए नरवाना व SHO थाना सदर नरवाना की एक विशेष टीम का गठन किया । पुलिस टीम ने अपने तन्त्र को एक्टिव किया और आरोपियों की तलाश शुरू की । टीम को खुफिया सूचना मिली कि उचाना में जान से मारने की धमकी देकर फिरौती के मामले में शामिल मुख्य आरोपी हथो से ढाकल गांव की तरफ पैदल पैदल जा रहा है । पुलिस टीम ने तुरंत आरोपी का पीछा करना शुरू किया । थोड़ी देर बाद एक संदिग्ध युवक पैदल पैदल ढाकल गांव की तरफ जाता दिखाई दिया । पुलिस टीम ने आरोपी को ढाकल रोड पर एक पुलिया के पास घेर लिया । आरोपी ने पुलिस टीम से बचने की कोशिश में पुलिया से छलांग लगा दी लेकिन मुस्तैद सीआईए टीम ने आरोपी को मौका पर ही काबू कर लिया । पुलिया से नीचे पत्थरों पर गिरने के कारण आरोपी का पैर चोटिल हो गया । जिसे इलाज के लिए सरकारी हस्पताल नरवाना में दाखिल करवाया गया । आरोपी गुड़गांव में एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर नौकरी करता है ।
आरोपी को मुकदमा में शामिल तफ्तीश करके गहनता से पूछताछ की जा रही है । अगर मामले में किसी अन्य आरोपी की भूमिका पाई गई तो उसके खिलाफ भी नियामानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
No comments:
Post a Comment