नशा समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है : सुनील कुमार
ढांड : कस्बे के थाना ढांड में नए थाना प्रभारी सुनील कुमार ने कार्यभार संभाल लिया। पदभार संभालते ही उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिला पुलिस कप्तान उपासना के कुशल मार्गदर्शन में जनता की सुरक्षा, अपराध पर सख्त कार्रवाई और नशे के खिलाफ निर्णायक अभियान चलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने का हर दरवाजा आमजन के लिए हमेशा खुला रहेगा, क्योंकि पुलिस का असली दायित्व जनता की सेवा में निहित है।
सुनील कुमार ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच भरोसे की मजबूत डोर जरूरी है। नशा समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है। उन्होंने कहा कि आज डिजिटल युग में ठगी और ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क और जागरूक रहना जरूरी है। थाना प्रभारी ने कहा कि महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द जैसे विषय उनके कामकाज के केंद्र में रहेंगे। क्षेत्र में नियमित गश्त, रात्रि पैट्रोलिंग और ग्राम स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे ताकि जनता और पुलिस के बीच संवाद और विश्वास बढ़े।
उन्होंने कहा कि किसी भी शिकायतकर्ता को थाने में न्याय पाने में कोई कठिनाई नहीं आने दी जाएगी। थाने में कार्यभार ग्रहण करने के बाद स्टाफ ने थाना प्रभारी का स्वागत किया। सुनील कुमार ने कहा कि पुलिस केवल कानून लागू करने वाली संस्था नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने वाला परिवार है।
*सुनील कुमार ढांड थाना प्रभारी।*
No comments:
Post a Comment