महिला एवं बाल विकास विभाग ने मनाया गया जिला स्तरीय आठवां पोषण माह कार्यक्रम
पोस्टर मेकिंग में सुपरवाइजर खंड जुलाना से सुमन दलाल प्रथम
जींद: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शनिवार को सफीदों में जिला स्तरीय आठवां पोषण माह कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक पूनम रमण ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा मोटे अनाज से सुसज्जित रेसिपी, रंगोली, पोस्टर व मटकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके साथ ही प्ले स्कूल व रॉकेट लर्निंग टीम द्वारा स्टॉल लगाई गई। मुख्यअतिथि पूनम रमण ने उपस्थित महिलाओं को विभाग की विभिन्न योजनाओं व सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से कन्या शब्दकोश योजना, योग तथा प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया और सभी को पोषण के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावको द्वारा पोष्टिक आहार तैयार किया गया। इसके अलावा बच्चों का हेल्दी बेबी शो भी करवाया गया। जिसमें अव्वल रहने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी सुलोचना कुंडू, कांता यादव, संतोष यादव, सुमन, डीसीपीओ सुजाता, ओएससी संचालक राजवंती तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं व बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
*विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाली प्रतिभागियों के परिणाम*
पोस्टर मेकिंग में सुपरवाइजर खंड जुलाना से सुमन दलाल प्रथम, नरवाना से शांति देवी दूसरे तथा जींद ग्रामीण की ममता तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार मटकी में खंड पिल्लूूखेड़ा से सुपरवाइजर राजेश प्रथम, मीनाक्षी दूसरे तथा सफीदों की संध्या तीसरे स्थान पर रही। रांगोली प्रतियोगिता में कविता एवं उनकी टीम प्रथम, लक्ष्मी व उनकी टीम दूसरे तथा रितु व उनकी टीम सदस्य तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार रेसिपी प्रतियोगिता में सफीदों की कमला प्रथम, संध्या दूसरे तथा संतोष तीसरे स्थान पर रही।
No comments:
Post a Comment