Breaking

Sunday, October 12, 2025

रजबाहा रोड पर गड्ढों से मिलेगा वाहन चालकों, राहगीरों को छुटकारा

रजबाहा रोड पर गड्ढों से मिलेगा वाहन चालकों, राहगीरों को छुटकारा
स्पेशल रिपेयर का काम हुआ शुरू, 75 लाख होंगे खर्च
करीब 2.52 किलोमीटर लंबी है सड़क
जींद: गड्ढों में तबदील हो चुके उचाना शहर के प्रमुख रजबाहा रोड पर अब वाहन चालकों को आने वाली परेशानी दूर होगी। पीडब्लयूडी द्वारा गड्ढों से वाहन चालकों, राहगीरों को छुटकारा दिलाने के लिए स्पेशल रिपेयर के तहत कार्य शुरू कर दिया है। नेशनल हाइवे से लेकर रेलवे माल गोदाम तक सड़क की स्पेशल रिपेयर होगी। करीब 2.52 किलोमीटर की सड़क पर करीब 75 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। यहां पर गड्ढे बनने से वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। शहर में नेशनल हाइवे से आने के लिए प्रमुख रास्ता है। वाहन चालक जाम से बचने के लिए भी इस रास्ते से मंडी में आते-जाते है। 
वाहन चालक राजू, अमन, देव ने कहा कि शहर का प्रमुख रजबाहा रोड गड्ढों में तबदील हो चुका है। यहां पर सड़क कम गड्ढे अधिक थे। गहरे गड्ढे होने से वाहन चालकों के अलावा राहगीरों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है। काफी समय से नए सिरे से निर्माण या स्पेशल रिपेयर की मांग विधायक से की थी। ये मांग अब पूरी हो चुकी है। सड़क की स्पेशल रिपेयर होने से आने-जाने में होने वाली परेशानी दूर होगी। शहर का सबसे प्रमुख रोड होने के चलते यहां पर आवागमन अधिक रहता है। सुबह, शाम को शहर की महिलाएं, पुरूष, युवा भी सैर के लिए यहां से आते-जाते है। अब सड़क की रिपेयर शुरू हो चुकी है। 
*स्पेशल रिपेयर का चल रहा है काम*

पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ विक्रम सिंह ने बताया कि स्पेशल रिपेयर के तहत कार्य चल रहा है। करीब 2.52 किलोमीटर की सड़क की स्पेशल रिपेयर पर करीब 75 लाख रुपए की राशि खर्च होगी।

No comments:

Post a Comment