वुड स्टॉक स्कूल में जिला स्तरीय प्राथमिक क्रीडा व संस्कृति कार्यक्रम का प्रारंभ
जींद : तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्राथमिक क्रीडा व सांस्कृतिक कार्यक्रम के पहले दिन वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में हुआ शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती किरण बाला, वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री नरेंद्र नाथ शर्मा, प्राचार्या श्रीमती सुकीर्ति गौतम तथा एईईओ अमित कुमार ने किया। प्राचार्या श्रीमती सुकीर्ति गौतम ने आए हुए सभी अतिथियों,निर्णायक मंडल,टीम इंचार्ज व बच्चों का स्वागत किया व जीत की शुभकामनाएं दी। उप जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती किरण बाला ने भी आज हुए मुकाबलों में सभी लड़कियों को अपना शतप्रतिशत खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया व खेल में हार जीत को महत्वपूर्ण न मानकर खेलों में भाग लेना महत्वपूर्ण बताया। इन खेलों के नोडल अधिकारी जोगेंद्र गिल व गौरव आशरी ने बताया कि आज पहले दिन लड़कियों के मुकाबले हुए,जिसमें कैरम में जींद ने पहला तथा नरवाना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में उचाना ने पहला तथा नरवाना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया खो- खो में उचाना ने पहला तथा सफीदों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, रस्सा- कस्सी के मुकाबले में उचाना ने पहला तथा जींद ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक्स के मुकाबलो में 100 मीटर दौड़ में वान्या जींद ने पहला तथा भूमि नरवाना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया 200 मीटर दौड़ में वान्या जींद ने पहला तथा अवनी नरवाना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 400मीटर दौड़ में दीपा नैन ने पहला तथा जानवी जींद ने दूसरा स्थान प्राप्त किया,गोला फेंक में अवनी नरवाना ने पहला तथा आरूषि उचाना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, लंबी कूद प्रतियोगिता में अवनी नरवाना ने पहला तथा निधि जींद ने दूसरा स्थान प्राप्त किया,ऊंची कूद में सानवी नरवाना ने पहला तथा मानसी जुलाना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। योग की प्रतियोगिता में दिव्या नरवाना ने पहला,निशु नरवाना ने दूसरा,खुशी जींद ने तीसरा स्थान, आन्या जींद ने चौथा, जोश्विन जींद ने पांचवां तथा यदिका नरवाना ने छठा स्थान प्राप्त कर रोहतक में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर आशुतोष शर्मा ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।इस अवसर पर शिक्षा विभाग के सभी शारीरिक शिक्षक व प्राथमिक अध्यापक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment