परिवहन निदेशालय ने रात्रि ठहराव करने वाली रोडवेज बसों का मांगा डाटा
13 अक्टूबर तक भेजनी होगी जानकारी
डिपो की लगभग 40 बसों का ठहराव ग्रामीण क्षेत्र में
जींद : राज्य परिवहन निदेशालय ने संबंधित रोडवेज महाप्रबंधक से रात्रि ठहराव करने वाली रोडवेज बसों का डाटा मांगा है। इसमें निदेशालय ने रात्रि ठहराव वाली बसों का ठहरने का स्थान, वहां पहुंचने का समय, अगले दिन उस जगह से चलने का समय और रात्रि ठहराव के दौरान कितने घंटे बस जगह पर रहती है, उसकी जानकारी मांगी गई है। वहीं दूसरे डिपो की कुछ अन्य जिलों में भी ठहराव करती है। जिनके बारे में भी निदेशालय द्वारा जानकारी मांगी गई है। निदेशालय ने पत्र जारी सभी महाप्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि 13 अक्टूबर तक जानकारी भेजना सुनिश्चित करें। बता दें कि जींद डिपो में लगभग 170 बस आनरूट हैं। जिसमें किलोमीटर स्कीम की 37 बस शामिल हैं। डिपो में दस एसी बस भी हैं। डिपो की बसों में हर रोज लगभग 15 हजार यात्री सफर करते हैंए जिससे डिपो को हर रोज दस लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त होता है। जींद बस स्टैंड से अल सुबह चंडीगढ़, गुरुग्राम, दिल्ली, पौंटा साहिब जैसी लंबे रूट पर रवाना होती हैं। इसके बाद दिन में रोहतक, कैथल, भिवानी जैसे रूट पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू होता है। इसके अलावा परिवहन समिति की बस नरवाना, हांसी, असंध, गोहाना व पानीपत रूट पर चलती हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों के लिए डिपो की लगभग 40 बसों का ठहराव ग्रामीण क्षेत्र में किया जाता है। जो अल सुबह वहां से यात्रियों को लेकर जींद के लिए रवाना होती है। ग्रामीण क्षेत्र से विद्यार्थी व अन्य ग्रामीण बसों में जींद आते हैं। अब निदेशालय ने ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि ठहराव करने वाली व डिपो में जो अन्य आगार की बस रात्रि ठहराव करती हैं, उनकी जानकारी मांगी है।
यहां करती हैं जींद डिपो की बस रात्रि ठहराव
जींद डिपो की लगभग 40 बस ग्रामीण क्षेत्रों में ठहराव करती हैं। इसमें से पिल्लूखेड़ा रात्रि ठहराव करने वाली बस सुबह पांच बजे वहां से रवाना होती है। इसके अलावा भंभेवा रात्रि ठहराव करने वाली बस सुबह छह बजकर 40 मिनट, ऐंचरा कलां रात्रि ठहराव करने वाली बस सुबह साढ़े पांच बजेए मोरखी रात्रि ठहराव करने वाली बस सुबह पांच बजकर 20 मिनट, अलेवा नाइट स्टे करने वाली बस सुबह सात बजे व लुदाना नाइट स्टे करने वाली बस सुबह साते साढ़े सात बजे गांव से चलती है। इसके अलावा सफीदों उपकेंद्र की बस पानीपतए हरिद्वार व गोहाना में भी रात्रि ठहराव करती है।
*हर महीने भेजनी होती है रिपोर्ट*
जींद डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि डिपो की कुछ बस अन्य गांव व अन्य जिलों में रात्रि ठहराव करती हैं। डिपो का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी सके। रात्रि ठहराव को लेकर निदेशालय द्वारा जानकारी मांगी गई है। हर महीने यह रिपोर्ट मांगी जाती है।
No comments:
Post a Comment