Breaking

Monday, October 13, 2025

समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए राजकुमार गोयल को किया गया सम्मानित

समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए राजकुमार गोयल को किया गया सम्मानित
जींद : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. राजकुमार गोयल को समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। गोयल को यह सम्मान 7 सितम्बर को जींद के श्याम गार्डन में आयोजित उत्तर भारत स्तरीय विवाह योग्य परिचय सम्मेलन के सफल और ऐतिहासिक आयोजन के लिए दिया गया। यह सम्मेलन सामाजिक एकता और वैवाहिक समरसता की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है। राजकुमार गोयल लंबे समय से समाज सेवा से जुड़े हुए हैं और निरंतर समाज में जागरूकता, संगठन और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्हें यह सम्मान सिविल हॉस्पिटल के डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश भोला द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष राजकुमार भोला भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. भोला ने कहा कि राजकुमार गोयल ने जींद के इतिहास में रिकॉर्ड तोड़ परिचय सम्मेलन आयोजित कर समाज के लिए सराहनीय कार्य किया है। आज समय पर विवाह न होने से युवाओं की उम्र बढ़ रही है। महीनों की अथक मेहनत के बाद इतने बड़े स्तर पर सम्मेलन करवाना अपने आप में मिसाल है। इसका पूरा श्रेय राजकुमार गोयल और उनकी टीम को जाता है। राजकुमार भोला ने कहा कि केवल अग्रवाल समाज ही नहीं बल्कि अन्य समाजों को भी ऐसे परिचय सम्मेलन आयोजित करने की आवश्यकता है ताकि युवाओं को उपयुक्त जीवनसाथी चुनने का अवसर मिले। सम्मान ग्रहण करते हुए राजकुमार गोयल ने कहा डॉ. राजेश भोला और राजकुमार भोला द्वारा दिए गए इस मान-सम्मान के लिए वे हृदय से आभारी है। अगर कोई भी समाज जींद में परिचय सम्मेलन आयोजित करना चाहता है तो वे हर संभव सहयोग के लिए तैयार हैं।

No comments:

Post a Comment