जींद : पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ” अभियान के तहत आज एडवोकेट नेहा धवन, प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी हरियाणा एवं राष्ट्रीय सलाहकार सदस्य, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार को पौधा भेंट कर अभियान को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया।
इस अवसर पर एडवोकेट नेहा धवन जी ने कहा कि आशुतोष शर्मा द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए, बल्कि समाज की जागरूकता के लिए भी एक सराहनीय पहल है।
उन्होंने कहा कि — “पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ” जैसा अभियान आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। आशुतोष शर्मा जी पर्यावरण और समाज, दोनों के हित में अत्यंत प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं।
अभियान से जुड़े सदस्यों ने बताया कि यह पौधारोपण एवं पौधा वितरण अभियान समाज के सहयोग से निरंतर जारी रहेगा, ताकि हरियाणा को हरियाली और स्वच्छता की दिशा में और आगे बढ़ाया जा सके।
No comments:
Post a Comment