जुबीन गर्ग डेथ केस में DSP गिरफ्तार, जानें बड़ा खुलासा
दिल्ली : सिंगर जुबीन गर्ग डेथ केस में बुधवार को असम पुलिस ने DSP संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया। संदीपन गर्ग जुबीन गर्ग के चचेरे भाई हैं और हादसे के समय सिंगापुर में सिंगर के साथ मौजूद थे। गिरफ्तारी की वजह स्पष्ट नहीं की गई है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से संदीपन से जुबीन की मौत के सिलसिले में पूछताछ की जा रही थी।
इस मामले में यह पांचवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत, सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और उनके दो बैंड सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृत प्रभा महंत को गिरफ्तार किया गया था।
जुबीन गर्ग का निधन 19 सितंबर, 2025 को सिंगापुर में हुआ, जब वह 20 सितंबर को होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में भाग लेने गए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई हादसे में बताई गई थी।
हालांकि, 4 अक्टूबर को गिरफ्तार बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने दावा किया कि सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और इवेंट ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत ने जुबीन को जहर दिया था। गोस्वामी ने कहा कि दोनों ने हत्या को हादसा दिखाने की साजिश रची।
गोस्वामी ने अपने दावे में बताया कि 19 सितंबर को सभी समुद्र में एक याट पर गए थे। शर्मा के नियंत्रण में याट समुद्र में खतरनाक तरीके से हिल रही थी और सभी की जान जोखिम में थी। उन्होंने यह भी कहा कि शर्मा ने जुबीन को सांस लेने में दिक्कत होने पर 'जाबो दे, जाबो दे' कहा।
गोस्वामी ने दावा किया कि जुबीन ट्रेंड स्विमर थे, इसलिए यह डूबने से मौत नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि शर्मा और महंत ने सिंगर को जहर दिया और साजिश छुपाने के लिए सिंगापुर को चुना। शर्मा ने गोस्वामी को याट के वीडियो किसी के साथ शेयर न करने के लिए कहा।
यह मामला अब सिंगर की मौत की गहराई से जांच और आपराधिक साजिश की पड़ताल में बदल गया है।
No comments:
Post a Comment