शिक्षक राजेश वशिष्ठ को इंटरनेशनल टीचर एक्सीलेंस अवार्ड से किया सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर मिला सम्मान
जींद : नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर व बच्चों के सर्वांगींण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षक राजेश वशिष्ठ को अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस राष्ट्रीय संस्था त्रेतायुग द्वारा इंटरनेशनल टीचर एक्सीलेंस अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। राजेश वशिष्ठ ने बताया की बच्चों को खेल खेल में शिक्षा विभिन्न गतिविधियों से उनका सर्वांगीण विकास करने में उन्होंने अपना सकारात्मक योगदान दिया। बच्चों को जिला स्तर , राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करवा कर अपनी मेहनत का परिचय दिया है। शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपना श्रेष्ठ देने का कार्य किया। जिसमें जल सरंक्षण, कन्या भ्रूण हत्या, पर्यावरण प्रदूषण, स्वच्छता अभियान, एड्स ,पोलियो, पोलीथिन आदि कार्यों को प्रमुखता दी। स्काउटिंग गतिविधियों से बच्चों में नेतृत्व की भावना को विकसित करने में सराहनीय प्रयास किया। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान दिल्ली व राज्य शैक्षिक अनुसन्धान गुरुग्राम में नई राष्ट्रीय शिक्षा निति के तहत प्रशिक्षण में प्रतिभागी के रूप में व मास्टर ट्रेनर के रूप में अपना सराहनीय योगदान दिया। राजेश वशिष्ठ अबतक 47 बार रक्तदान कर चुके हैं तथा दूसरों को भी इसके लिए लगातार प्रेरित करते रहे हैं। समय-समय पर हरियाणा के राज्यपाल व भारत के राष्ट्रपति के द्वारा भी सम्मान ले चुके हैं।
No comments:
Post a Comment