अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने की मांग देवीलाल चौक अंडरपास के दोनो तरफ अवरोधक लगाए जाएं , ताकि दो पहिया वाहनों से बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लग सके
जींद : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ राजकुमार गोयल ने रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि चौधरी देवीलाल चौक के पास जो छोटा अंडरपास बनाया गया है उस अंडर पास के दोनों तरफ पाइपों के स्थाई अवरोधक लगाए जाएं ताकि दो पहिया वाहनों से बड़े वाहन अंडर पास में एंट्री न कर सकें। गोयल का कहना है कि वे इस बारे में जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों से मिलेंगे और इस समस्या का निदान करने की मांग करेंगे।
गोयल का कहना है कि देवीलाल चौक के पास रेलवे विभाग द्वारा कुछ समय पूर्व एक छोटा अंडरपास बनाया गया था ताकि पैदल यात्रियों, महिलाओं, विद्यार्थियों और बुजुर्गों को सड़क पार करते समय सुविधा और सुरक्षा मिल सके लेकिन वर्तमान में यह अंडरपास अपने मूल उद्देश्य से भटक गया है। अब इस मार्ग से बड़े वाहन, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, कार इत्यादि भी अंदर से गुजरने लगे हैं जिससे अंडरपास के अंदर अक्सर अव्यवस्था, जाम और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। पैदल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों को इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए।।
गोयल ने कहा कि यह अंडरपास केवल पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहनों के लिए बनाया गया था लेकिन अब यहाँ से बड़े वाहन अंदर घुसने लगे हैं जिससे हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग को चाहिए कि इस अंडरपास के दोनों सिरों पर मजबूत लोहे के स्थाई अवरोधक लगाए जाएं ताकि केवल पैदल यात्री और दोपहिया वाहन ही इस रास्ते का प्रयोग कर सकें। गोयल ने यह भी कहा कि यह मामला जनहित और सुरक्षा से जुड़ा हुआ है इसलिए रेलवे विभाग को इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आवश्यक सुधार कार्य करवाने चाहिए। उन्होंने आशा जताई कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी इस समस्या को गंभीरता से लेकर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करेंगे।
No comments:
Post a Comment