Breaking

Tuesday, October 7, 2025

हरियाणा: खुद को गोली मारने वाले ADG वाईएस पूरन की पत्नी अमनीत पी हैं IAS अफसर,

हरियाणा: खुद को गोली मारने वाले ADG वाईएस पूरन की पत्नी अमनीत पी हैं IAS अफसर, 
चंडीगढ़ : अमनीत पी कुमार, 2001 बैच की IAS अधिकारी, वर्तमान में हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख हैं. उन्होंने प्लेस्कूल नीति और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जैसे अभियानों में अहम भूमिका निभाई है.
ADG पूरन की पत्नी IAS अमनीत पीADG पूरन की पत्नी IAS अमनीत पी

हरियाणा पुलिस विभाग से एक दुखद खबर सामने आई है. दरअसल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) वाईएस पूरन ने मंगलवार यानी 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी है. इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है.
बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान उनकी पत्नी, जो कि IAS हैं, हरियाणा के सीएम सैनी के साथ जापान दौरे पर थीं. 

YS पूरन की पत्नी है वरिष्ठ IAS अधिकारी
दरअसल वाईएस पूरन की पत्नी अमनीत पी कुमार जो हरियाणा की जानी-मानी IAS अधिकारी हैं और महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.

No comments:

Post a Comment