*चण्डीगढ़- पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने आईपीएस अधिकारी स्व. वाई. पूर्ण कुमार के निधन पर जताया शोक*
महेंद्रगढ़ : हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा शनिवार को आईपीएस अधिकारी स्वर्गीय वाई. पूर्ण कुमार के आवास पर पहुंचे और उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
प्रो. शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि सरकार इस मामले की पूरी जांच कराएगी। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय आईपीएस अधिकारी वाई. पूर्ण कुमार के मुद्दे को लेकर विपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह समय राजनीतिक बयानबाजी का नहीं, बल्कि संवेदना प्रकट करने का है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार को पंचकूला में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भी कहा था कि यदि स्वर्गीय अधिकारी के परिवार के साथ कोई अन्याय हुआ है तो सरकार न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
इस अवसर पर प्रो. शर्मा ने स्वर्गीय अधिकारी की पत्नी एवं आईएएस अधिकारी श्रीमती अमनीत पी.कुमार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से दुख की इस घड़ी में परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
No comments:
Post a Comment