उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती में 13 साल की मासूम ने बच्चे को दिया जन्म, आरोपी गिरफ्तार
श्रावस्ती: शारिरिक शोषण के बाद 13 साल की मासूम बच्ची ने एक बच्चे को जन्म दिया. अब महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं, वही मामले के प्रकाश में आने के बाद श्रावस्ती पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
श्रावस्ती में एक तरफ पुलिस महिला सुरक्षा और उसकी जागरूकता की बात कर रही है. तो वहीं श्रावस्ती में नाबालिग बच्चियां भी अब सुरक्षित नहीं ऐसा ही एक मामला आज प्रकाश में आया है इसके बाद जिले में महिला सशक्तिकरण और नारी सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. श्रावस्ती में एक नाबालिग मासूम बच्ची ने एक बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया.
मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के जिला संयुक्त चिकित्सालय भिनगा का है. जहां आज एक 13 साल की नाबालिग बच्ची मां बन गई आपको बताते चलें कि यह बच्ची अपनी दिव्यांग नानी के साथ उसके घर पर रहती थी जिसका नाजायज फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मासूम बच्ची के साथ घिनोना अपराध किया और उसका शारिरिक शोषण किया, जिसके बाद वह बच्ची मां बन गई और उसने जिला अस्पताल भिनगा में एक नवजात शिशु को जन्म दिया.
No comments:
Post a Comment