Breaking

Thursday, October 30, 2025

उपभोक्ता जागरूकता पर दिया गया विशेष जोर : राजेश वशिष्ठ

उपभोक्ता जागरूकता पर दिया गया विशेष जोर : राजेश वशिष्ठ
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक संपन्न
जींद: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की मासिक बैठक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसका मुख्य उद्देश्य संगठन मे मजबूती पैदा करना व सक्रिय टीम बना कर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना रहा। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बैठक की शुरुआत संगठन मंत्र से की गई। बैठक की शुरुआत में जिला अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का मुख्य लक्ष्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है ताकि वे किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी, ठगी या अधिकारों के हनन से बच सकें। उन्होंने कहा कि आज के समय में उपभोक्ता जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है, जिससे समाज में पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित किया जा सकता है। राजेश वशिष्ठ ने बताया कि पिछले माह के दौरान संगठन द्वारा जिले में कई जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें उपभोक्ता अधिकारों, उत्पादों की गुणवत्ता, बिलिंग पारदर्शिता और ऑनलाइन ठगी से बचाव जैसे विषयों पर लोगों को जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों से आम नागरिकों में उपभोक्ता अधिकारों के प्रति सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है। बैठक में आगामी माह के लिए कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि अगले महीने से खंड स्तर पर उपभोक्ता जागरूकता बैठकें आयोजित की जाएंगी ताकि पंचायत का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा स्कूलों और कॉलेजों में भी उपभोक्ता अधिकारों पर विशेष सत्र आयोजित करने की योजना बनाई गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने संगठन की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। सभी ने एकमत से यह निर्णय लिया कि उपभोक्ता हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाई जाएगी। अंत में जिला अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन तभी मजबूत होगा। जब प्रत्येक सदस्य अपने क्षेत्र में उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा के लिए सजग रहेगा। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का उद्देश्य केवल शिकायतें दर्ज कराना नही बल्कि समाज में जागरूकता और जि मेदारी की भावना विकसित करना है। कल्याण मंत्र से बैठक का समापन किया गया ।

No comments:

Post a Comment