Breaking

Thursday, October 30, 2025

रेलवे ने कुरुक्षेत्र से खाटू श्याम के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया

रेलवे ने कुरुक्षेत्र से खाटू श्याम के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया
दो स्पेशल कुरुक्षेत्र-फुलेरा-कुरुक्षेत्र ट्रेन अप-डाउन के चार-चार चक्कर लगाएंगी
जींद : रेलवे ने कुरुक्षेत्र से खाटू श्याम के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। देव उठनी एकादशी के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं की मांग पर चलने वाली ये दो स्पेशल कुरुक्षेत्र-फुलेरा-कुरुक्षेत्र ट्रेन अप-डाउन के चार-चार चक्कर लगाएंगी। ऐसे में यह स्पेशल ट्रेन चलने से श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा। इन स्पेशल ट्रेनों का संचानल 30 अक्टूबर से तीन नवंबर तक होगा। कुरुक्षेत्र-फुलेरा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन नंबर 09711 कुरुक्षेत्र से रात को 11 बजकर 30 मिनट पर चलेगी। जो कैथल, नरवाना होते हुए रात एक बजकर 23 मिनट पर जींद जंक्शन पहुंचेगी। यहां दो मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन रोहतक, झज्जर, नारनौल, गुरुग्राम होते हुए सुबह साढ़े आठ बजे फुलेरा पहुंचाएगी। इसके बाद ट्रेन नंबर 09712 स्पेशल ट्रेन फुलेरा से सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर चलेगी। जो गुरुग्राम, नारनौल, झज्जर,  रोहतकए, जुलाना होते हुए दोपहर चार बजकर 28 मिनट पर जींद जंक्शन पर पहुंचेगी। यहां दो मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन नरवाना व कैथल होते हुए कुरुक्षेत्र करीब रात को आठ बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे। मान्यता के अनुसार खाटू श्याम दर्शन को आने वाले भक्त रींगस में स्थित श्याम मंदिर के दर्शन करने के पश्चात ही खाटू जाते हैं। यहां निशान की पूजा करने के पश्चात ही खाटूश्याम में निशान अर्पित किया जाता है। इस मंदिर मे दर्शन करने के लिए दूर से लोग आते है। यह मंदिर सैंकड़ों साल पुराना है। इस मंदिर के निर्माण में विशेष तरह की मार्बल्स और धातु का प्रयोग किया गया है। मंदिर के अंदर की अद्भुत कलाकृतियां आकर्षण का केंद्र रहती है। बाबा श्याम के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की पदयात्रा भी रींगस से ही शुरू होती है। विशेष श्रृंगार बसंत पंचमीए एकादशीए जन्माष्टमी सहित अन्य विशेष दिनों पर किया जाता है।
निरंकारी संत समागम के लिए भी चलाई स्पेशल ट्रेन
31 अक्टूबर से चार नवंबर तक होने वाले भोड़वाल माजरी में संत निरंकारी समागन में श्रद्धालुओं के लिए भी रेलवे ने 04649-50 स्पेशल ट्रेन चलाई है। ट्रेन नंबर 04650 सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर फिरोजपुर कैंट से चलकर फरीदकोट, कोटकपूरा, बठिंडा, मानसा, जाखल के रास्ते दोपहर बाद चार बजकर 20 मिनट पर जींद पहुंचेगी। यहां पांच मिनट ठहराव के बाद ट्रेन पानीपत, समालखा के रास्ते भोड़वाल माजरी रात सात बजकर आठ मिनट पर पहुंचेगी जो दो मिनट ठहराव के बाद नई दिल्ली रात लगभग साढ़े नौ बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 04669 रात साढ़े दस बजे नई दिल्ली से चलकर सुबह सवा दो बजे जींद पहुंचेगी जो पांच मिनट के ठहराव के बाद मानसा, बठिंडा के रास्ते सुबह सवा नौ बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी। 04650 ट्रेन  30 अक्टूबर और ट्रेन नंबर 04649 चार नवंबर को चलेगी। इस ट्रेन में 24 कोच होंगे। 
यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन 
रेलवे जंक्शन अधीक्षक जेएस कुंडू ने बताया कि रेलवे का प्रयास है किया यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जा सके। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने खाटूश्याम देवउठनी एकादशी व भोड़वाल माजरी में होने वाले संत निरंकारी समागम के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को लाभ मिलेगा।

No comments:

Post a Comment