Breaking

Saturday, November 1, 2025

बाबा खेतानाथ आयुर्वेदिक कॉलेज नारनौल में 100 बीएएमएस सीटों पर पुनः एडमिशन की अनुमति

सरकार आयुर्वेदिक चिकित्सा और शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत  : आरती सिंह राव 

बाबा खेतानाथ आयुर्वेदिक कॉलेज नारनौल में 100 बीएएमएस सीटों पर पुनः एडमिशन की अनुमति
चंडीगढ़ - हरियाणा की  स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव के प्रयासों से भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग (एनसीआईएसएम) की ओर से "बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल पटीकरा" को  शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 100 बीएएमएस सीटों पर दाखिले की पुनः अनुमति प्रदान की गई है।

 आरती सिंह राव ने बताया कि पिछले कुछ सत्रों में कॉलेज में शिक्षकों और तकनीकी स्टाफ की कमी के कारण सभी 100 सीटों पर प्रवेश नहीं हो पा रहे थे, जिससे यह संख्या घटकर केवल 63 सीटों तक सीमित रह गई थी। सरकार ने कॉलेज में आवश्यक शिक्षकों की नियुक्ति, अधोसंरचना सुधार और शैक्षणिक मानकों को पूरा करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की।  विभागीय समन्वय से एनसीआईएसएम द्वारा अब पुनः कॉलेज को उसकी पूर्ण सीट क्षमता यानी 100 सीटों की मान्यता प्रदान की गई है।

आयुष मंत्री ने कहा कि यह निर्णय प्रदेश के उन छात्रों के लिए राहत का काम करेगा , जो हरियाणा के एकमात्र राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज से बीएएमएस की पढ़ाई का सपना देखते हैं। राज्य सरकार आयुर्वेदिक चिकित्सा और शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है, ताकि युवा पीढ़ी को बेहतर अवसर मिल सकें।
उन्होंने कहा कि सरकार भविष्य में प्रदेश में आयुर्वेदिक संस्थानों के विस्तार और आधुनिक सुविधाओं से लैस नई परियोजनाओं पर भी कार्य कर रही है, ताकि आयुष चिकित्सा प्रणाली को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।

No comments:

Post a Comment