Breaking

Sunday, November 2, 2025

हरियाणा में बढ़ती अपराध की घटनाओं के बीच कांग्रेस नेता अशोक मलिक को गोदारा गैंग से 5 करोड़ की फिरौती की धमकी

हरियाणा में बढ़ती अपराध की घटनाओं के बीच कांग्रेस नेता अशोक मलिक को गोदारा गैंग से 5 करोड़ की फिरौती की धमकी
जींद : हरियाणा में हाल के दिनों में अपराध और रंगदारी की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है। इसी कड़ी में जींद जिले के एक प्रमुख अस्पताल संचालक और कांग्रेस नेता अशोक मलिक को कुख्यात रोहित गोदारा गैंग से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने की धमकी मिली है। धमकी में साफ कहा गया है कि रकम न देने पर जान से मार दिया जाएगा। यह घटना राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है, खासकर जब भाजपा सरकार पर अपराधियों को पनाह देने का आरोप लग रहा है।अशोक मलिक ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से धमकी मिली है और 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि इसके बारे में पुलिस को सूचना दे दी है और सूचना के बाद जींद एसपी द्वारा सुरक्षा दी गई है। मलिक ने कहा, "भाजपा कहती है कि हम आम जनता को सुरक्षा देंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है, वहाँ अपराधी बोलने की हिम्मत नहीं करते, लेकिन हरियाणा में धमकी मिलती है।"

No comments:

Post a Comment