श्याम महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब। राजन चिल्लाना, राजकुमार गोयल, रजनीश जैन इत्यादि रहे मुख्य अतिथि
जींद : लाडले श्याम के सेवा समिति जींद द्वारा बनखंड महादेव हांसी रोड स्थित प्रांगण में आज भव्य श्याम महोत्सव एवं संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा की तरफ से राजन चिल्लाना, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. राजकुमार गोयल, आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रजनीश जैन, जिला परिषद चेयरमैन कुलदीप रंधावा इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। समारोह में शहर और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे और “जय श्री श्याम” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी चन्द्र रूप शर्मा द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक दीपांशु तिवारी कानपुर, साहिल अत्री, नरेश भजनी और अमित ढुल ने अपने सुमधुर भजनों से माहौल को पूरी तरह श्याममय बना दिया। उपस्थित भक्त श्याम तेरी महिमा न्यारी है पर झूमते और नाचते नजर आए। इस मौके पर समिति के प्रधान नरेंद्र बंसल, उपप्रधान विशाल मित्तल, सह-कोषाध्यक्ष मुकेश बंसल, सलाहकार दीपक बंसल, विशाल गर्ग, दीपक शर्मा, सुरेश गर्ग, दीपक कौशिक सहित समिति के अनेक सदस्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर राजकुमार गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि श्याम महोत्सव जैसे धार्मिक आयोजन समाज में भक्ति, सेवा और एकता की भावना को मजबूत करते हैं। ऐसे कार्यक्रम हमें अध्यात्म के साथ सामाजिक समरसता की राह पर अग्रसर करते हैं। महोत्सव का उद्देश्य समाज में भक्ति, सेवा और प्रेम की भावना को सशक्त करना तथा लोगों को बाबा श्याम की भक्ति से जोड़ना बताया गया। कार्यक्रम के अंत में बाबा श्याम का भव्य प्रसाद वितरण किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment