Breaking

Sunday, November 2, 2025

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग कार्यालय के सदस्य भजन पार्टी सतपाल हुए सेवानिवृत

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग कार्यालय के सदस्य भजन पार्टी सतपाल हुए सेवानिवृत
जींद : सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कर्मचारी सदस्य भजन पार्टी सतपाल अपनी 60 वर्ष की आयु उपरांत शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए। विभाग द्वारा उनके सम्मान में सादगीपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी के योगदान को याद किया और उनके कार्यकाल की सराहना की। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान विभागीय दायित्व का पूरी ईमानदारी और मेहनत से कार्य कर निभाया है। बड़े से बडे सरकारी आयोजनों में अपनी सेवाएं देकर कार्यक्रमों को संपन्न करवाया है। विभाग के लिए उनका अनुभव, कार्यशैली, परिश्रम और समर्पण विभाग के अन्य कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणादायी रहेगा। उल्लेखनीय है कि सतपाल सिंह ने इस विभाग में 12 जनवरी 1988 में एमबीपी के पद पर सफीदों में ज्वायंन किया था। इसके बाद वे कुरूक्षेत्र, हिसार, फतेहाबाद जिला में भी अपनी सेवाएं दी हैं। सतपाल ने अपनी 36 वर्ष की सेवाएं इस विभाग को दी है। इस अवसर पर विभाग के सहकर्मियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर आईसीए पवन कुमार, राजेन्द्र सिंह एलबीपी, बलजीत सिंह एलबीपी, रामफल, बिजेन्द्र सिंह, मनजीत कुंडू, राजेंद्र कुमार, परमबीर सिंह, संजीत कुमार, अभिषेक, सुबेर सिंह सहित स्टाफ  सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment