Breaking

Tuesday, November 4, 2025

थाना साईबर क्राईम जींद की बड़ी कामयाबी ।

थाना साईबर क्राईम जींद की बड़ी कामयाबी  ।

ऑनलाइन फ्रॉड मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व नकदी बरामद
जींद : पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह, आईपीएस के कुशल दिशा निर्देशन में थाना साइबर क्राइम जींद की टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए ऑनलाइन शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स व व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से स्वयं को विवाह संबंध करवाने वाली एजेंसी बताकर लोगों से ठगी करता था।
थाना साईबर क्राईम जींद के प्रभारी कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15.02.2025 को शिकायतकर्ता जयबीर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने पुत्र के लिए विवाह योग्य कन्या की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान उनके पास “रिया” नामक महिला का फोन आया, जिसने स्वयं को मैट्रिमोनियल एजेंट बताकर एक उपयुक्त रिश्ता दिखाने की बात कही और ₹3500/- रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर ऑनलाइन पेमेंट ले लिया । भुगतान के बाद उसने फर्जी वेबसाइट, नकली आईडी और नंबर साझा कर कॉल रिसीव करना बंद कर दिया । जिससे उसे अहसास हुआ कि उसके साथ ऑनलाईन फ्रॉड हुआ है जिसकी शिकायत पर थाना साइबर क्राइम जींद में मुकदमा संख्या 12 दिनांक 15.02.2025 धारा 318(4) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की गई । टीम द्वारा तकनीकी निगरानी, बैंक विवरण और मोबाइल लोकेशन के आधार पर मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित कालानी नगर में छापामारी की गई।
छापेमारी के दौरान रितु नामदेव,  प्रमिला रोकड़े,  प्रिया रोकड़े,  सुरज धार्मिक वासियान  इंदौर को गिरफ्तार किया जाकर माननीय अदालत से पुलिस रिमाण्ड हासिल करके आरोपियान से- 53 कीपैड मोबाइल फोन, 37 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 05 लैपटॉप, 30 रजिस्टर एवं 4 QR कोड व ₹1,40,300/- नकद तथा कई संदिग्ध बैंक पासबुक व रसीदें भी बरामद कि गई । आरोपिगण रितु नामदेव व  प्रिया रोकड़े को बन्द जिला जेल करवाया गया तथा आरोपियान प्रमिला व सुरज का पुन: पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया । ताकी अन्य आरोपियों बारे गहनता से पुछ-ताछ कि जा सके ।

No comments:

Post a Comment