देखिए जींद के एसपी की गजब की सादगी
जब अपने स्टाफ को खुद परोसा भोजन
और आत्मीय संवाद के जरिए उनका सुख दुख शेयर किया।
जींद : जींद के एसपी कुलदीप सिंह द्वारा डी-लेवल की महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के सभी थाना प्रबंधक व विभिन्न शाखाओं में नियुक्त पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य पुलिस कर्मियों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, कार्यप्रणाली, फील्ड चुनौतियों व आवश्यकताओं को समझना तथा उनका यथासंभव तुरंत समाधान सुनिश्चित करना था।
बैठक के दौरान पुलिस कर्मियों ने अपने-अपने थानों व ड्यूटी क्षेत्रों से संबंधित विषयों को पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष विस्तारपूर्वक रखा । तथा एस.पी. जींद ने सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निवारण हेतु स्पष्ट व समयबद्ध निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि— “पुलिस कर्मी संगठन की रीढ़ हैं। उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान और उनका मनोबल उच्च रखना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जींद श्रीमती सोनाक्षी सिंह, IPS, उप पुलिस अधीक्षक सफीदों गौरव शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक उचाना संजय कुमार, उप पुलिस अधीक्षक जींद संदीप कुमार व उप पुलिस अधीक्षक नरवाना कमलदीप राणा सहित सभी थाना प्रबंधक व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के पश्चात पुलिस लाइन जींद में सामूहिक भोजन (बड़ा खाना) का भी आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न थानों, पुलिस चौकियों, ईआरवी, नाकों, राईडर, पुलिस लाईन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, तथा अन्य स्थानों पर तैनात पुलिस कर्मियों ने सहभोज में भाग लिया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जींद सहित सभी पर्यवेक्षक अधिकारियों ने स्वयं कर्मचारियों को भोजन परोसा, उनके साथ बैठकर भोजन किया व आपसी आत्मीय संवाद के माध्यम से उनका हाल-चाल जाना। इस अनुठी पहल का मूल उद्देश्य कार्यस्थल पर सौहार्द, आत्मीयता, एकता और सकारात्मक माहौल को सुदृढ़ करना है।
एस.पी. जींद ने कहा कि“पुलिस फोर्स केवल कानून व्यवस्था की संस्था ही नहीं बल्कि एक परिवार भी है। तथा परिवार में सहभागिता, संवाद और भावनात्मक जुड़ाव अत्यंत आवश्यक है।”
No comments:
Post a Comment