राज्य सरकार नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध : आरती सिंह राव
स्वास्थ्य मंत्री ने सचिवालय स्थित कार्यालय में सुनीं लोगों की समस्याएं
चंडीगढ़ -- हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने आज हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में राज्यभर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं।
आरती सिंह राव ने प्रत्येक व्यक्ति से धैर्यपूर्वक उनकी समस्या का विवरण सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का समय पर समाधान करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
समस्याएं सुनते समय मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक मामले की प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर उन्हें उपलब्ध कराएं और यह सुनिश्चित करें कि समाधान पारदर्शी और प्रभावी हो।
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और प्रशासन को अधिक जवाबदेह बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि लोगों की समस्याओं का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment