अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जिला स्तरीय बैठक
बैठक में उपभोक्ता अधिकारों पर हुआ मंथन : राजेश वशिष्ठ
जींद : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित जिला कार्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने की। बैठक में जिलेभर से पदाधिकारी, कार्यकर्ता और उपभोक्ता जागरूकता से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत संगठन मंत्र से की गई। जिसके बाद संगठन के उद्देश्यों और आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने अपने संबोधन में कहा कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें आधुनिक युग की चुनौतियों से सुरक्षित रखना है। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन ठगी, ई-कॉमर्स धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनसे बचाव के लिए उपभोक्ताओं को सतर्क रहना आवश्यक है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे खंड स्तर पर जाकर उपभोक्ता जागरूकता अभियान चलाएं और लोगों को सरकारी योजनाओं, हेल्पलाइनों और उपभोक्ता अदालतों की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि पंचायत अपने नेटवर्क और कार्यकर्ताओं के माध्यम से उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रही है। जिला संगठन मंत्री एडवोकेट नरेंद्र अत्री ने बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की स्थापना वर्ष 1974 में हुई थी। यह एक राष्ट्रनिष्ठ और संघ-प्रेरित उपभोक्ता संगठन है, जो उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा और उन्हें जागरूक बनाने के लिए एक जन-आंदोलन के रूप में कार्य करता है। उन्होंने कहा कि जागो ग्राहक जागो का संदेश केवल शहरों तक सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि इसे ग्रामीण क्षेत्रों, विशेषकर महिलाओं तक पहुंचाना संगठन का प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि संगठन उपभोक्ताओं को सरकारी तंत्र का उपयोग करने के लिए प्रेरित करता है, जैसे कि नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन, जिला, राज्य और राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम। इससे उपभोक्ताओं को न्याय प्राप्त करने में आसानी होती है और सरकारी व्यवस्था को भी मजबूती मिलती है। जिला उपाध्यक्ष हरपाल चाहर ने कहा कि संगठन आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए उपभोक्ताओं को डिजिटल माध्यमों से जोडऩे का प्रयास कर रहा है। मोबाइल एप, डिजिटल सदस्यता और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि वे ऑनलाइन ठगी, ई-कॉमर्स धोखाधड़ी और डार्क पैटर्न जैसे खतरों से बच सकें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता पंचायत का उद्देश्य केवल शिकायतों का समाधान करना नही बल्कि उपभोक्ताओं को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाना है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक खंड स्तर पर ग्राहक जागरूकता केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जहाँ उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों, शिकायत निवारण प्रक्रिया और ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही, पंचायत द्वारा आगामी माह में एक जिला स्तरीय उपभोक्ता जागरूकता शिविर आयोजित करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में महिला प्रकोष्ठ की प्रतिनिधि ऊषा गुप्ता, संतरो रानी, सतीश, सुखबीर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। कल्याण मंत्र से बैठक का समापन किया गया।
No comments:
Post a Comment