Breaking

Friday, November 7, 2025

प्रमोद श्योकंद बने गऊ सेवा दल हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष

प्रमोद श्योकंद बने गऊ सेवा दल हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष 
जींद : गऊ सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल चौहान द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए गऊ भक्त नरवाना प्रमोद श्योकंद को गऊ सेवा दल हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस मौके पर अतुल चौहान ने बताया कि गऊ भक्त प्रमोद श्योकंद लगभग 15 वर्षों से गऊ सेवा व रक्षा के कार्य में निस्वार्थ भाव लगे हुए हैं। प्रशासन के सहयोग से आजतक उन्होंने सैंकड़ों गायों से भरी हुई गाडिय़ां भी पकड़ी हैं। जिसमें उन्होंने हजारों गऊ माता को कटने से बचाया है तथा अपने स्तर पर घायल गौवंश को पट्टी करना, उचित उपचार के लिए अस्पताल भेजना, रक्तदान व अन्य सामाजिक कार्य शामिल हैं। प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर गऊ भक्त प्रमोद श्योकंद ने बताया कि संगठन द्वारा जो भी जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाउंगा तथा गऊ सेवा व रक्षा के कार्य को ओर गति देने का काम करूंगा। जल्द ही हरियाणा के गऊ भक्तों की प्रदेश कार्यकारिणी गठित की जाएगी तथा संगठन में गऊ भक्तों को जिम्मेदारी दी जाएगी उसके बाद जल्द ही जिला व ग्रामीण स्तर पर गऊ सेवा व रक्षा के कार्य को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment